Skip to main content

Hum Khawateen: Voices of Muslim Women from Last Century : Review in Sabrang


https://sabrangindia.in/ann/mahtab-nama-diary-young-muslim

If you are interested in knowing what Muslim women were thinking, debating and writing a century ago, then there won’t come a better opportunity your way than this Sunday (1st May) at India International Centre (IIC) Annexe, Delhi, 6 PM onwards. Raschakra, in association with Council for Social Development (CSD), is presenting a recital performance, “Hum Khawateen” based on the writings of Muslim women published almost a century ago. The performance’s texts are drawn from five articles written roughly 100 years ago and published in different Urdu Magazines such as Ustani (Delhi), Tahzeeb e Niswan (Lahore) and Khatoon (Aligarh).

A compilation (Kalam e Niswan) of such articles was published in 2013 under the editorship of Purwa Bhardwaj, who is also one of the four performers for Sunday evening. Other performers include Alka Ranjan, Shweta Tripathi and Rizwana Fatima. It has been directed by Patna based senior theater artist Vinod Kumar. What is remarkable is that these articles debate and discuss issues that are equally relevant in the contemporary times. The themes of these articles range from Politics to Education to Press Freedom and Socio-Economic problems of Muslim community in particular and the country in general.

According to Purwa, “While these writings help us to understand the minds of Muslim women, at the same time, it also compels us to think, rethink and question our understating and popular notions about Muslim women, their thinking, choices, dreams and contributions.”



https://mahtabnama.wordpress.com/2016/04/29/hum-khawateen-voices-of-musl...

https://twitter.com/khanumarfa/status/726270347234926592

Comments

रसदार

मोहब्बत ज़िंदाबाद

 7 जुलाई को रसचक्र की नवीनतम प्रस्तुति मोहब्बत ज़िंदाबाद में प्रेम की 51 कविताओं का पाठ किया गया. रसखान से लेकर भिखारी ठाकुर, मंगलेश डबराल और रोमानियाई कवयित्री निना कास्सिआन, पोलिश कवि रुज़ेविच तक की कविताओं में प्रेम के रंगारंग रूप को पेश किया गया. पाठात्मक प्रस्तुति में शामिल साथी हैं - मैत्रेयी कुहु, आकाश गौतम, रिज़वाना फ़ातिमा, श्वेता त्रिपाठी, श्वेतांक मिश्रा, पूर्णिमा गुप्ता, पूर्वा भारद्वाज, अलका रंजन, वंदना राग और अपूर्वानंद. संकलन और चयन था पूर्वा भारद्वाज और रिज़वाना फ़ातिमा का. सहयोगी थे  नील माधव और अपूर्वानंद.

रसचक्र की नवीं बैठकी

27 मई 2017 को रसचक्र की नवीं बैठकी संपन्न हुई. बैठकी में लगभग चौदह लोगों ने शिरकत की. कई भाषाओँ की रचनाओं का पाठ किया गया जिनमें गद्य, पद्य तथा गीत भी शामिल थे. पढ़े जाने वाली रचनाओं में भारतीय और विदेशी भाषाओँ के कवि और लेखकों की रचनाएँ शामिल हैं. अशोक वाजपेयी, कुँवर नारायण और पाब्लो नेरुदा की अनूदित कविताओं का पाठ किया गया. मंटो के खतों के कई हिस्से भी इस बार की रसचक्र  की बैठकी का हिस्सा रहे, वहीँ कार्ल सगान के निबंध 'अ पेल ब्लू डॉट' का पाठ किया गया. रसचक्र की बैठकी का एक आकर्षण रहा टिम अर्बन द्वारा किया गया 'Fermi's paradox' का वर्णन. अलग-अलग तरह की आकाशगंगाओं में जीवन के चिह्न क्यों नहीं हैं, इस विषय पर बहुत दिलचस्प शैली में लिखी गई रचना है यह. 'कलामे निस्वाँ' से मिसेज़ सीन. मीम. दाल द्वारा लिखित ‘अनोखी शादियाँ’ का पाठ हुआ. सुभद्रा कुमारी चौहान के इतिहास से संबंधित स्मृतियों का ज़िक्र भी किया गया तो नेहरु की वसीयत और उनके पत्रों का पाठ भी किया गया. साथ में पद्मावत और सूरसागर के एक पद का गायन हुआ. अंत हुआ हिम

गाँधी पर नई प्रस्तुति के रिहर्सल की कुछ तस्वीरें

                  हर कतरा तूफान की रिहर्सल और टीम की मस्ती।