रसचक्र की अठारहवीं बैठकी 31 मार्च 2018 को संपन्न हुई। बैठकी में सतरह लोगों ने भाग लिया। 19 मार्च 2018 को हिंदी के प्रसिध्द कवि और गद्यकार केदारनाथ सिंह जी का निधन हुआ इसीलिए बैठकी को केदारनाथ सिंह जी की स्मृति में समर्पित किया गया। बैठकी में शामिल लोगों ने केदारनाथ सिंह जी के संग्रहों से अलग-अलग कविताओं का चुनाव किया और रसिकों के सामने पेश किया। पढ़ी जाने वाली कविताओं में 'शहर में रात', 'जे.एन. यू. में हिंदी', 'सूर्यास्त के बाद', 'लयभंग', 'पानी की प्रार्थना', 'यह अग्निकिरिटी मस्तक', 'कीड़ा मरा पड़ा है', 'बर्लिन की टूटी दीवार को देखकर', 'आज सुबह के अख़बार में', 'सूई और तागे के बीच में', 'विद्रोह', 'न होने की गंध', 'घोंसलों का इतिहास', 'पाँचवीं चिट्ठी', 'बाघ के दो पाठ', 'कथाओं से भरे देश में मैं भी एक कथा हूँ', 'कलाकार से', 'वापसी', 'आज की धूप में', 'ज़िंदाना कहाँ है', 'कूड़ा और चिड़िया के बीच फँसी एक प्रेम कविता', ...
रसिकों की अड्डेबाज़ी