Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

रसचक्र की छठी बैठकी

कल यानी 26 फरवरी, 2017 को रसचक्र की छठी बैठकी संपन्न हुई. यह महीने में एक बार हो रही है. इस बार की बैठकी में 20 लोग उपस्थित थे. अकबर इलाहाबादी, मुक्तिबोध, कुँवर नारायण, केदारनाथ सिंह, ज्ञानेंद्रपति, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, दुष्यंत कुमार, रमाशंकर विद्रोही, बर्तोल्त ब्रेख्त, सुवीर मंडल, Primo Levi (1919-1987, Italian Jewish writer, and Holocaust survivor), Tadeusz Rozewicz (1921-2014, Polish poet), Maya Angelou (1928-2014, मशहूर अश्वेत अमेरिकी कवयित्री), Claude Mckay (1889-1948, जमैका के प्रसिद्ध कवि) आदि की प्रतिरोध के स्वरवाली रचनाओं का पाठ किया गया. अंग्रेज़ी  की रचनाओं में से एक 19 साल की अमेरिकी कवयित्री Nina Donovan की ट्रम्प के खिलाफ लिखी कविता का पाठ हुआ. एक और युवा कवयित्री नीलाशी शुक्ला की इराक विध्वंस पर लिखी कविता भी पढ़ी गई. 'पिता का पत्र पुत्री के नाम' का एक अंश भी सबने सुना. मिसेज़ सैय्यद मछली शहरी की 1937 की गद्य रचना में औरतों के मताधिकार आंदोलन का ज़िक्र था. आगे से हम सबको चयन पर और मेहनत करनी है. फोन का इस्तेमाल भी कम करना है.

नई प्रस्तुति के लिए स्क्रिप्ट पर काम